Sheela Agarwal Saraswati Vidya Mandir, Lohardaga

अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान विद्या भारती की अवधारणा के अनुरूप लोहदगा जिले के शैक्षणिक स्तर को परिवर्द्धित और परिष्कृत करने का प्रयास किया। शिशु मंदिर में पंचम कक्षा तक भारतीय संस्कार से ओतप्रोत शिक्षा प्राप्त कर, बच्चे अपने मार्ग से विचलित न हो जाएं इसी उद्देश्य से षष्ठ कक्षा से दशम कक्षा तक की संस्कारक्षम शिक्षा प्रदान करने हेतु 1992 में विद्या मंदिर की स्थापना की गई। शिशु कक्षा से दशम कक्षा तक पूर्ण भारतीय पद्धति से सुदृढ़ शिक्षा प्रदान करना विद्या मंदिर की स्थापना के मूल में रहा है। अपनी विचारधारा से मेल रखने वाले समाज के प्रबुद्धजनों का भरपूर सहयोग इस महान कार्य में मिला है।
more