10th Result
दिनांक :19 Apr 2024
96 प्रतिशत परीक्षा परिणाम प्राप्त कर भैया सत्यार्थ मौर्य ने विद्या मंदिर का परचम लहराया। ------------------------ कुल 158 में 156 ने प्रथम श्रेणी से एवं 2 द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। ----------------------- शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर का मैट्रिक परीक्षा का परीक्षा फल अत्यंत उत्कृष्ट रहा। 91% से ऊपर 13 भैया बहनों ने परीक्षा फल प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। वहीं पर 51 भैया बहनों ने 81% से ऊपर परीक्षा फल प्राप्त किया, 60 भैया बहनों ने 71% एवं 32भैया बहनों ने 61% से ऊपर अंक प्राप्त किया।सत्यार्थ मौर्य ने 96% लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर आदित्य कुमार (95%) एवं तृतीय स्थान पर हर्ष कुमार ठाकुर एवं मोहित कुमार सोनी (93.2%) रहे।91% से ऊपर लाने वाले भैया बहनों का नाम इस प्रकार है- सत्यार्थ मौर्य, आदित्य कुमार, हर्ष कुमार ठाकुर, मोहित सोनी, नैंसी कुमारी, कृष कुमार, अस्मित कुमार गोप, रितिका कुमारी, मुस्कान वर्मा, रोहण कुजूर, प्रियांशु राज, गुण पांडेय, प्रियांशु कुजूर । शत प्रतिशत भैया बहनों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा फल प्राप्त कर विद्यालय का नाम नाम गौरवान्वित किया । विद्यालय के उत्कृष्ट परीक्षा फल से पूरा विद्यालय परिवार अत्यंत उत्साहित है। इस मौके पर गुमला विभाग के विभाग प्रमुख अखिलेश कुमार, विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष शशिधर लाल अग्रवाल, सचिव अजय प्रसाद, उपाध्यक्ष विनोद राय, कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल , विद्यालय के प्रधानाचार्य बिपिन कुमार दास सहित सभी आचार्य आचार्या ने सभी भैया/ बहनों के प्रति अपनी शुभकामनाएं दी हैं।
---------------------X---------------------