Sheela Agarwal Saraswati Vidya Mandir, Lohardaga
अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान विद्या भारती की अवधारणा के अनुरूप लोहदगा जिले के शैक्षणिक स्तर को परिवर्द्धित और परिष्कृत करने का प्रयास किया। शिशु मंदिर में पंचम कक्षा तक भारतीय संस्कार से ओतप्रोत शिक्षा प्राप्त कर, बच्चे अपने मार्ग से विचलित न हो जाएं इसी उद्देश्य से षष्ठ कक्षा से दशम कक्षा तक की संस्कारक्षम शिक्षा प्रदान करने हेतु 1992 में विद्या मंदिर की स्थापना की गई। शिशु कक्षा से दशम कक्षा तक पूर्ण भारतीय पद्धति से सुदृढ़ शिक्षा प्रदान करना विद्या मंदिर की स्थापना के मूल में रहा है। अपनी विचारधारा से मेल रखने वाले समाज के प्रबुद्धजनों का भरपूर सहयोग इस महान कार्य में मिला है।
लोहरदगा नगर के सुप्रसिद्ध व्यवसायी स्व0 मनोहरलाल अग्रवाल जी ने 1992 ई0 में 2.5 एकड़ भूमि संस्था के नाम से निबंधित कर अपनी धर्मपत्नी के नाम पर "शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर, उच्च विद्यालय" की आधारशिला रखी, इस कार्य में उनके भाई श्री मनमोहन लाल अग्रवाल जी, श्री बृजमोहन लाल अग्रवाल जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस महान कार्य में तत्कालीन सचिव श्री शिवशंकर सिंह जी, अध्यक्ष- डॉ 0 विश्वंभर नाथ शर्मा, उपाध्यक्ष- श्री सूरज प्रसाद, कोषाध्यक्ष- श्रीमती राजमित्तल, एवं समिति के सदस्य- श्री मदन बंका, श्री अजय मित्तल, श्री सीताराम शर्मा, श्री जुगल किशोर पाद्दार जी, एवं विद्यालय के आचार्य श्री अमरकान्त शुक्ला जी, श्री गोरख पाण्डेय जी, श्रीमती मधुमिता शर्मा आदि का अत्यन्त महत्वपूर्ण सहयोग रहा। यह विद्यालय विद्याभारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान, दिल्ली एवं विद्या विकास समिति, झारखण्ड, राँची से संबद्ध होकर स्थानीय समिति के संरक्षण में लोहरदगा जिला में संस्कारपूर्ण शैक्षणिक वातावरण प्रदान कराने हेतु सतत प्रयत्नशील है। यहाँ के भैया/बहने भी प्रारंभिक सत्र से ही माध्यमिक बोर्ड परीक्षाफल में जिला स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते आ रहे हैं।
"शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर, उच्च विद्यालय" लोहरदगा विद्या विकास समिति, झारखण्ड से संबद्ध है जिसका निबंधन सं0 - 927/08-09 तथा झारखण्ड सरकार द्वारा अधिसूचना संख्या- 1565 के तहत प्रस्वीकृति प्राप्त विद्यालय है तथा विद्यालय कोड- 13024 है।
वर्तमान योजना -
ऑनलाइन व्यवस्था से कक्षा का संचालन
कम्प्यूटर क्लासेज
मासिक जाँच परीक्षा
डिजिटल कक्षा के माध्यम से अध्ययन-अध्यापन
सुसज्जित संगणक प्रयोगशाला
सुसज्जित विज्ञान प्रयोगशाला (तीनों विज्ञान एवं गणित)
वाहन की सुविधा
खेल-कूद की सुविधा